मोहालीः फेस-7 में देर रात बाइक सवार 2 युवकों ने एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी युवकों ने निशाना बनाया। गाड़ी के बोनेट और फ्रंट शीशे पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे है। आईटी सिटी की कंपनी में काम करने वाले अमन ने बताया कि करीब रात 12:30 बजे लगभग 35 राउंड फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता इरिगेशन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं और उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, न ही उन्हें कोई धमकी कॉल आई है।
घर के बाहर युवकों ने की अंधा/धुंध फाय/रिंग, कार को पहुंचा नु*क्सान, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/fZJsewSTyJ#PunjabNews #FiringIncident #ViralVideo #OpenFiring #CarDamage #CrimeInPunjab #CCTVFootage #Gunshots #BreakingNews #RamCharan pic.twitter.com/VnWLQbc4ga— Encounter India (@Encounter_India) November 7, 2025
घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो युवक बाइक पर आते है और पहले घर की रेकी करते हुए आगे निकल जाते है, दोबारा वापिस आकर घर के बाहर खड़े होकर कई राउंड फायर करते है। फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है।