लुधियानाः जिले के फील्ड गंज इलाके में I-20 कार सवार तीन युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी करने का मामला सामने आया है, जहां देर रात नशे की हालत में कार में सवार 3 युवकों ने हुल्लड़बाजी करते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैकि युवकों के साथ एक लड़की भी मौजूद थी। कार चला रहे व्यक्ति ने पहले एक्टिवा चालक को टक्कर मारी। उसके बाद उसने गाड़ी फील्डगंज में काफी दूर तक भगाते हुए कई वाहनों और कारों को टक्कर मारी।
इस घटना के बाद आस-पास के लोगों और दुकानदारों ने तीनों युवकों को रोक लिया और उनकी जमकर छित्तर परेड की।वहीं मौका देख कार में सवार लड़की घटना स्थल से भाग गई। लोगों को तीनों युवकों ने जमकर गालियां दी। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए लोगों के साथ युवकों ने हाथपाई की। जिस कारण I-20 कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाजार में माहौल बिगड़ता देख तुरंत लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों युवकों को काबू कर लिया।
रात 11 बजे तीनों युवकों का मैडिकल करवाया गया है। आज तीनों युवकों के होश में आने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी कि वह किस लड़की को अपने साथ लाए थे और कहां जा रहे थे। अभी तक तीनों युवकों की पहचान नहीं सकी। थाना प्रभारी गुरजीत सिंह ने कहा कि रात करीब 11 बजे के आस-पास की ये घटना है। वाहनों की तोड़फोड़ जैसा मामले अभी लोगों ने बताया है। तीनों युवकों को काबू करके इनका मैडिकल पुलिस ने करवा लिया है। आज इनसे पूछताछ करेंगे और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी।