लुधियानाः जेएमडी मॉल के बाहर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जहां युवक का दूसरे युवकों के साथ किसी बाद को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के युवकों ने नौजवान पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया।
बताया जा रहा हैकि खून से लथपथ युवक सड़क पर चिल्लाता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पीसीआर टीम को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पीसीआर टीम ने राहगीरों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है।
अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा थाना कोतवाली की पुलिस को मामले की सूचना दी। मौजूद लोगों ने बताया कि संदीप पिछले काफी समय से रेलवे स्टेशन के बाहर कूड़ा बीनने व भीख मांगने का काम करता था। रविवार की देर रात उसका दो युवको के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उक्त युवकों ने उसपर चाकूओं से हमला कर दिया। हमले के दौरान संदीप के पेट व पीठ पर कई बार चाकू घोंपे गए। खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।