बठिंडा। शहर के बस स्टैंड के पास Royal Inn Hotel में रहस्यमय परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक लुधियाना का रहने वाला है और कल रात होटल में रुका था। जिसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में युवक का शव होटल के कमरे से मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।
घटना बारे मौके पर पहुंचे संबंधी थाने के SHO परविंदर सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है, जो युवक लुधियाना का रहने वाला है और कल रात होटल में रुका था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।