परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर लगाया धरना
कपूरथलाः कुछ लोगों की वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली कई बार सवालों के घेरे में आ जाती है। ताजा मामला पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी से सामने आया है जहां, कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हो गई थी, शक के आधार पर मसीता के 2 युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए लाई और पंचायत ने ही उन युवकों को पुलिस के हवाले किया। घटना कल सुबह की बताई जा रही है और आज सुबह सुल्तानपुर लोधी में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।
अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना का विरोध करने के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जहां परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिवार ने न्याय पाने के लिए धरना लगा दिया। परिजनों ने प्रशासन से इसकी उच्च स्तरीय जांच करने और उनके बेटे को न्याय दिलवाने की मांग की है। साथ ही परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मृतक के भाई राहुल ने बताया कि पुलिस और पंचायत मैंबर ने उनको पूछताछ का कहकर उठा लिया और उनसे बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान पंचायत मैंबर नाजायज आरोप लगा रहे थे कि उनके बेटे को आपने नशा दिया है। पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें धक्के से हेरोइन का नशा भी करवाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मारपीट से ही उनका भाई मरा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसपीडी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और युवक की मौत के कारणों का भी पता चल पाएगा।