5 बहनों का भाई था मृतक
अमृतसरः जिले में राखी से 2 दिन पहले तहसील अजनाला में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां कस्बा गगोमाहल नजदीक बीएसएफ की गाड़ी की चपेट में आने से सीमावर्ती गांव बेदी छन्ना के युवक की मौत हो गई। मृतक की नानक सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक 5 बहनों का भाई था। वहीं मृतक के परिवार ने रोते हुए प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नानक सिंह मजदूरी करता था और अपनी बहनों के साथ दिहाड़ी लगाता था। उन्होंने कहा कि रोजाना की तरह वह दिहाड़ी लगाकर आज गगोमाहल बाजार से खाने-पीने का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर गया था।
इस दौरान उसकी बाइक सड़क पर बीएसएफ की गाड़ी से टकरा गई। घटना में नानक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गलती किसकी थी, लेकिन इस हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की भी करीब डेढ़ माह पहले मौत हो चुकी है और अब नानक सिंह ही परिवार का एकमात्र सहारा था। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी आर्थिक मदद की जाए।