होशियारपुरः सरपंची विवाद को लेकर कुछ नौजवानों ने एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में दाखिल करवाया गया। घटना गांव डकोवाल की है। जानकारी देते जख्मी नौजवान ने बताया कि वह होशियरपुर के विशाल मेगा मार्ट में काम करता है। बीती दिनी गांव के ही कुछ नौजवान जो कि पूर्व सरंपच के साथ है।
उनकी तरफ चुनाव में हार को देखते हुए उस पर हमला किया गया है। जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। नौजवान ने बताया कि मेहटिआना पुलिस को इस संबंधी सूचना दी गई है। पुलिस से इंसाफ की मांग करते आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही दोषियों पर पकड़ लिया जाएगा