लुधियानाः समराला में फूड कैफे पर नौजवानों द्वारा हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते 9 से10 लोगों द्वारा फूड कैफे के परिसर में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान फूड कैफे के मालिक को पीटा गया। घटना में घायल फूड कैफे के मालिक बाप-बेटे को उपचार के लिए समराला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामलेे की जानकारी देते हुए कैफे मालिक सिमरजीत ने बताया कि यैस बैंक की बिल्डिंग में उसने कैफे खोला हुआ है। पिछले महीने 2 तारीख को उसका झगड़ा हुआ था और उस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की गई थी। पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर विधायक सहित अन्य दिग्गज लोगों ने समझौता करवा दिया था।
आरोप है कि देर रात वह दुकान पर पिता मनवीर सिंह के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान स्कोडा नंबर गाड़ी पीबी 13-3939 में नौजवान आए। जिसमें परम गैलेवाल, गौरव ढींनसा, टैनी का बेटे सहित कुछ अन्य नौजवानों ने पिता पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमले में उसके हाथ पर गहरी चोटे आई है। पीड़ित ने कहा कि कुछ समय पहले भाई ने उक्त व्यक्तियों के नशा बेचने को लेकर पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद भाई पर हमलावारों द्वारा भाई की पिटाई की गई थी। इस मामले को लेकर समराला थाने में आईओ को आरोपी के खिलाफ सरेआम चिट्टा बेचने की शिकायत दी थी।
वहीं इस घटना को लेकर समराला के पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी। पता चला है कि दाना मंडी में दो पक्षों में झड़प हुई है। जिसमें मनवीर सिंह पुत्र दलबार सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में 5 बाए नेम व्यक्तियों सहित 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने चिट्टा बेचने की शिकायत को लेकर हुए विवाद को नकारा है। उनका कहना है कि फास्ट फूड पर खाने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।