कपूरथलाः जिले में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला ढिलवां टोल प्लाजा पर गोलियां चलने का सामने आया है। जहां बिना नंबरी सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार युवकों द्वारा टोल कर्मी पर गोलियां चला दी। घटना के दौरान कार में 4 नौजवान सवार थे। मामले की जानकारी देते हुए टोल कर्मी जुगराज सिंह ने बताया कि देर रात 12:33 बजे जालंधर की तरफ से आई क्रेटा कार चालकों ने टोल पर्ची नहीं कटवाई।
इस दौरान जब कार चालकों को रोका गया तो गाड़ी में सवार ड्राइवर ने कार को भगाने की कोशिश की। जिसके बाद बैरिकेड लगाकर कार रोक लिया गया। वहीं कार में सवरा चारों युवक बाहर आए। इस दौरान एक युवक ने टोल प्लाजा की तरफ 3 से 4 राउंड फायर कर दिए। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ब्यास की ओर फरार हो गए। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वहीं टोल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना ढिलवां थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के नाइट शिफ्ट इंचार्ज की शिकायत पर कार सवार चारों नौजवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।