- मोहालीः जिले के मुल्लांपुर इलाके में उस समय फिल्मी सीन बन गया, जब निहंग बाणे में आए 3 नौजवानों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। दरअसल, निहंग बाणे में आए नौजवानों ने व्यक्ति के कार छीनने की कोशिश। वहीं कार में बैठे नौजवानों ने जब इसका विरोध किया तो निहंग बाणें में आए नौजवानों ने तलवार निकालकर उस पर वार कर दिया। इस घटना में नीतीश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले निहंग बाणें में आए नौजवानों ने 4 युवकों का फोन छीना था। जिसके बाद उक्त चारों थार सवार युवक भी निहंग बाणें वाले नौजवानों का पीछा कर रहे थे। जिसके बाद 2 निहंग बाणें में नौजवान घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए।
बताया जा रहा है कि एक निहंग बाणे में मौजूद व्यक्ति किरपाण निकालकर दूसरे व्यक्तियों पर लगातार वार करता रहा। बाद में व्यक्तियों ने उक्त व्यक्ति से किसी तरह तलवार छीन ली और उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोगों ने एक निहंग बाणे में सिंह को काबू किया है, जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य दोनों आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा।