लुधियानाः जिले के इस्लामगंज इलाके में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां देर रात बदमाशों द्वारा घर पर ईंटें, पत्थर और बोतलें फेंकी गईं। इस दौरान हमलावारों द्वारा कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस हमले की भी वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ बदमाशों द्वारा घर पर ईंटें, पत्थर और बोतलों से हमला किया जा रहा है। इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है, वहीं 2 से 3 लोगों के घायल होने की भी सूचना हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जल्दी ही गिरफ्तारी करने का दावा किया है।पीड़ित परिवार ने बताया कि रात के समय उनके घर पर हमला हुआ है।
उन्होंने कहा कि युवकों के बीच पहले किसी जगह पर झगड़ा हुआ था और बाद में उनके घर पर ईंटें, पत्थर और बोतलें मारी गईं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी उनके बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन उस दौरान उनका समझौता हो गया था। उन्होंने कहा कि अभी पता नहीं किस रंजीश के चलते उनके घर पर हमला किया गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बदमाशों द्वारा घर पर हमला किया गया। बदमाशों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।