होशियारपुरः दसूहा के गांव खोले में शोक की लहर छा गई। दरअसल, 24 वर्षीय नौजवान की इटली के शहर लीदो दा लेविनियो में भेदभरे हालातों में मौत हो गई। मृतक की पहचान ट्विंकल रंधावा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए ट्विंकल के पिता जगीर सिंह ने बताया कि उसके 2 बेटे है और ट्विंकल छोटा बेटा था। परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं है क्योंकि मैं ड्राइवर का काम करता हूं और बड़ी मुश्किल से कर्जा उठाकर ट्विंकल को इटली भेजा था।
अभी सिर्फ 5 महीने ही हुए थे। बीते 2 दिन पहले इटली से मुझे फोन आया और ट्विंकल के साथ रहने वाले दूसरे लड़कों ने बताया कि ट्विंकल की मौत हो गई है। इस घटना से पूरा परिवार टूट गया क्योंकि ट्विंकल आप उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए गया था।
पिता जगीर सिंह का कहना है कि 2 दिन पहले ट्विंकल से फोन पर बात हुई थी वह बहुत खुश था। अचानक मौत की खबर से शक है कि ट्विंकल के साथ कुछ गलत हुआ है। ट्विंकल के परिवार ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मांग की है के इस मामले की जांच करवाई जाए और ट्विंकल की बॉडी भारत लाने में मदद की जाए ताकि उसका पंजाबी रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए।