बठिंडा। जिले से एक दुकान पर काम करने वाली लड़की और ग्राहक के बीच लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है। ये घटना जिले के 100 फुट रोड के पास एक स्थित दुकानदार पर हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले संबंधी छानबीन कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
लड़की ने युवा ग्राहक के टी-शर्ट फाड़े
पीड़ित युवक ने कहा कि मैं दुकानदार को 9500 रूपये देने आया था, जो मुझे उसे देने थे, लेकिन दुकानदार ने एक लड़की कर्मचारी रखी थी जिसने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मुझे बुरा-भला कहा और लड़की ने उसके कपड़े और टी-शर्ट फाड़ दी और मुझे पीटा। इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी।
लड़की कर्मचारी ने पहले मुझसे गलत तरीके से बात की और मैंने लड़की पर कोई हाथ नहीं उठाया, जो मुझे अच्छा नहीं लगा, लेकिन उल्टा दुकानदार ने अपनी लड़की कर्मचारी का साथ दिया और उसने भी मुझे पीटा। मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि उन दोनों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी और ग्राहक के साथ ऐसा न हो।