तरनतारन: जिले के गांव कंग से मर्डर की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार घर में पूजा कर रही अमृतधारी महिला की अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुरप्रीत कौर पत्नी गुरदयाल सिंह निवासी गांव कंग के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृतका के देवर संतोखबीर सिंह ने बताया कि उसकी भाभी गुरप्रीत कौर घर में पाठ कर रही थी । इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसका गला रेत हत्या कर से फरार हो गए। जिसके बाद वह लोगों की मदद से गुरप्रीत कौर को अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि गांव कंग निवासी गुरप्रीत कौर की अज्ञात लोगों ने मर्डर कर दिया है। जब तक आरोपी पकडे नहीं जाते क़त्ल की वजह और कारणों का पता नहीं चल पायेगा। पुलिस इलाके मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।