लुधियानाः थाना लाडोवाल के अधीन आते इलाके में नाबालिग व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया। पीड़ित परिवार के अनुसार बच्ची के साथ गांव का ही युवक उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था। बच्ची के पिता ने बताय कि उक्त आरोपी बेटी को उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 7 महीने से रेप कर रहा है। जिसके बाद पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयानों पर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुख निवासी गांव खैहरा बेट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित किशोरी के पिता थाना लाडोवाल की पुलिस को शिकायत देते हुए कहा-24 जुलाई को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। जब वह घर आया तो घर के बेडरुम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से सुखविंदर सिंह उर्फ सुख निकला और जब उसने उससे कहा कि अंदर क्या कर रहे थे तो सुखविंदर उसे धक्का मार कर मौके से भाग गया। पिता ने कहा-कमरे में उसकी बेटी रो रही थी।
उसने उसे बताया कि सुखविंदर उसे पिछले 7 महीने से उसके अश्लील तस्वीरों का डरावा देकर उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बना रहा है और उसे फोन पर बात करने के लिए कहता था। आज भी जब वह काम पर चले गए तो सुखविंदर ने उससे धक्केशाही करते हुए कमरे में लेजाकर उससे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए। इस केस में पुलिस ने आरोपी सुखविंदर के खिलाफ 64(1), BNS 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।