मोगा: मोगा–लुधियाना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यह ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में नौजवान की मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना मोगा–लुधियाना रोड स्थित गांव मैहणा के चौराहे पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक और युवती लुधियाना से मोगा की ओर आ रहे थे।
जैसे ही वे गांव मैहणा के सड़क चौराहे पर पहुंचे, वहां सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची समाज सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी आपातकालीन एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवती का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। घटना में युवती की दोनों टांगों में फैक्चर आया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।