लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा विवाह, शादी-पार्टी में भी गन कल्चर को प्रमोट करने और हवाई फायरिंग करने पर सख्त बैन है, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। वहीं ताजा मामला शादी समारोह के दौरान फायरिंग का सामने आया है। वायरल वीडियों में नौजवानने हवा में 2 फायर किए। इस दौरान उसके बड़े भाई ने उसे गोली चलाने से रोकने का प्रयास भी किया। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बैकग्राउंड में पंजाबी गीत बज रहा है।
बताया जा रहा हैकि घटना गिल्ल गांव में शादी समारोह की है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह विवाह समारोह कब और किसके घर पर हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। उक्त वायरल हो रही वीडियो के बाद उक्त नौजवान का पता लग गया है और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं नौजवान द्वारा हथियार को लेकर जांच की जाएगी।
फायरिंग से जुड़ा 5 सेकंड का वीडियो सामने आया है। डीजे चल रहा था और गीत बज रहा था ‘साड़ी पंताली ते पचासी बिल्लो बोर, बोरां आगे दस कींदा चलदा ऐ जोर’। इसी दौरान जगपाल आया और पिस्टल ऊपर करके फायर करने शुरू कर दिया। एक के बाद उसने 2 फायर किए। वीडियो में बड़ा दविंदर सिंह उर्फ़ लाडी भी दिखाई दे रहा है, जो फायरिंग के बाद जगपाल को रोकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।