मोगाः जिले के गांव खोसा पांडा में आटा चक्की चलाने वाले नौजवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पगड़ी खुलने के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना में नौजवान के सिर के बाल मोटर के पटे में फंस गए और हादसे में नौजवान की मशीने में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय जरनैल सिंह पुत्र मान सिंह निवासी गांव खोसा पांडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसआई समराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जरनैल सिंह आटा चक्की का काम कर घर का गुजारा करता था।
इस दौरान जब वह चक्की पर आटा घुमाने की मशीन चला रहा था, तभी उसकी पगड़ी खुल गई और बाल मोटर के पटे में फंस गए। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मोगा से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और लाश परिवार को सौंप दी। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।