होशियारपुरः जिले के मुकेरियां स्थित उमरपुर गांव में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय गिल के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने अजय को देखा तो वह बेहोश पड़ा था और उसकी बाजू में एक सुई लगी हुई थी। अजय की मां ने इस बात की पुष्टि की है।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में कुछ नशेड़ियों द्वारा नशे का सेवन किया जाता है। ऐसे में उनके खिलाफ अगर कोई सूचना देता है तो वह उन पर हमला करने की धमकियां देते है। गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह सघर्ष करने पर मजबूर होंगे।
लोगों का कहना है कि नशे के कारण पंजाब की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। परिवार ने सरकार से अनुरोध किया है कि यदि नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो नौजवान पीढ़ी खत्म हो जाएगी। परिवार का कहना है कि मिल भुगत से नशेड़ी नशे बेचने का कारोबार कर रहे है। मृतक की मां ने पहले भी नशे बेचने वालों से अपने बेटे को नशा ना देने का आग्रह किया था, लेकिन वह नहीं माने और आज एक घर का चिराग बुझ गया।