झब्बाल: तरनतारन जिले में घने धुंध के कारण कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र पॉल सिंह निवासी पंडोरी रण सिंह के रूप में हुई है। मृतक मंगल सिंह मीट की दुकानों पर बकरे सप्लाई करने का काम करता था। बताया जा रहा हैकि तेज़ रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सुखचैन सिंह पुत्र जगतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगल सिंह उर्फ मंगा झब्बाल में मीट की दुकानों पर मोटरसाइकिल से बकरे की सप्लाई करके वापस गांव जा रहा था।
इस दौरान झब्बाल की ओर से जा रही तेज़ रफ्तार कार ने अड्डा झब्बाल के बाहर अमृतसर रोड पर धुंध के दौरान मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान मंगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर जांच अधिकारी एसआई बलविदंर सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह के बयानों पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।