होशियारपुरः जिले में गुलाटी अस्पताल के पास 24 तारीख को स्विफ्ट और एक्टिवा की टक्कर हो गई थी। इस घटना में नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहीं आज उपचार के दौरान नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशनलाल उर्फ विक्की निवासी गांव बजवारे के रूप में हुई है। आज घर के परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर थाना सदर के बाहर चौक में धरना लगाकर बैठ गए।
इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली है, लेकिन पुलिस ने अभी तक चालक को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके रोष में आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती तो वे संघर्ष को तेज करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।