अमृतसरः जंडियालागुरु से बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज के पास मोटरसाइकिल और एक्टिवा (मोपेड) की भयानक टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान जपनाम सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी खूह अर्जन देव कॉलोनी, जंडियाला गुरु के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जपनाम सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था और कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
हादसा इतना भयानक था कि उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मरने वाले के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्ट इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि जपनाम सिंह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज के पास उसे तेज रफ्तार एक्टिवा ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। इस हादसे से इलाके में दुख की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जपनाम सिंह सराहां अड्डे से घर जा रहा था। जैसे ही वह रघुनाथ कालेज के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक्टिवा से टक्कर हो गई। जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं एक्टिवा चालक की भी जांच की जा रही है।