लुधियानाः एक युवक की ओर से पंखे से लटककर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जो शादीशुदा था। सुसाइट की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाए। परिजानों का कहना है कि पत्नी दूसरे साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे को पिटवाती थी। मृतक ने दो दिन पहले ही अपने भाई को फोन कर कहा था कि मुझे कुछ लोग हर रोज पीटते हैं। मृतक के भाई ने कहा कि वो काफी दिनों से अपनी पत्नी से परेशान था। भाभी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी। हो सकता है कि इसी कारण मेरे भाई ने सुसाइड कर लिया हो।
उधर, मृतक की पत्नी ने कहा कि पति शराब पीने का आदी था और लड़ाई करता रहता था। इसी कारण वो दूसरे घर में रहने चली गई थी। हालांकि, सुबह जब वह घर लौटी तो गेट के छेद से देखा कि तेजराम का शव पंखे से लटका है। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जमालपुर पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि मौत से पहले मारपीट हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
