मोगाः जिले के कस्बा बाघापुराना में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने एक कर्मचारी की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लगभग 4-5 लोग मिलकर एक नौजवान को लोहे की रॉड से बुरी तरह मार रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना बाघापुराना स्थित फॉरमर फूड नामक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है।
Former Food Restaurant में लोहे की रॉड से नौजवान को पी टा, मालिक गिर फ्तारhttps://t.co/msgKvDMgWl#EmraanHashmi #LokeshinAustralia #WomenInBlue pic.twitter.com/JsR6Ni57GK
— Encounter India (@Encounter_India) October 24, 2025
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दीवाली से एक दिन पहले का है। आरोप है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने ही युवक की सरेआम पिटाई की जो कि इसी रेस्टोरेंट में काम करते था। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि पिटाई करने की वजह क्या थी। वहीं वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि थाना बाघापुराना के अधीन एक फॉरमर फूड (Former Food) नामक रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा एक कर्मचारी की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।