अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार प्रशासन द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज कोट खालसा इलाके में नशा तस्कर का घर प्रशासन द्वारा धवस्त किया गया। तस्कर की पहचान सौरव प्रताप उर्फ सनी के रूप में हुई है। सन्नी के घर पर नगर निगम और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है। सनी पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह 2009 से नशे की दुनिया में सक्रिय है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।
कमिश्नर ने बताया कि 2025 की शुरुआत से अब तक 668 नए मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 1300 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 73 वाहन, 2 करोड़ 52 लाख रुपये की ड्रग मनी, किलो हेरोइन और लाखों गोलियां, टैबलेटें, इंजेक्शनों की बरामदगी भी हुई है। सौरव प्रताप का परिवार भी नशे के गैरकानूनी कारोबार में लिप्त था। घर को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आदेश से तोड़ा गया।
पुलिस ने इस इलाके के युवाओं से बात करके यह संदेश दिया कि ड्रग मनी से बने मकानों का अंत इस तरह होता है। सनी के खिलाफ होशियारपुर, बठिंडा, मानसा, नाभा और अन्य शहरों में भी एनडीपीएस और डकैती संबंधी कई मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई अमृतसर में ड्रग विरोधी मुहिम के दौरान हुई दसवीं तोड़फोड़ है। पुलिस ने इस अभियान को नशों के खिलाफ युद्ध बताते हुए कहा कि यह अभियान और भी तेजी से चलेगा।