कपूरथलाः पंजाब सरकार की नशों के खिलाफ चलाई गई ‘नशा युद्ध’ मुहिम के तहत आज गांव सेचां में नशा तस्करों द्वारा पंचायत की जमीन पर बनाए गए घर पर बी.डी.पी.ओ. के आदेश पर पुलिस ने पीला पंजा चलाया। इस मौके पर एस.एस.पी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि बी.डी.पी.ओ सुल्तानपुर लोढी के आदेशानुसार पुलिस ने अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि थाना सुल्तानपुर लोढी के अंतर्गत आने वाले गांव सेचां में सरबजीत सिंह उर्फ़ बब्बी पुत्र जरनैल सिंह निवासी सेचां और उसकी पत्नी जसपाल कौर उर्फ़ सुमन पत्नी सरबजीत सिंह ने गांव में लगभग 7 मरले पंचायत भूमि पर कब्जा कर घर बना रखा था। दंपति पर एन.डी.पी.एस. के 17 मामलें दर्ज हैं, जिनमें पति पर 10 और पत्नी पर 7 मामले हैं। तूरा ने बताया कि पंचायत विभाग ने पुलिस को पंचायत स्थल का कब्जा हटाने के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए लिखा था, जिसके तहत पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई।
इस दौरान बी.डी.पी.ओ. सुल्तानपुर लोढी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सरबजीत सिंह और उसकी पत्नी को पंचायत स्थल खाली करने के लिए पंजाब पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 34 के तहत तीन बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन संबंधित अवैध कब्जाधारकों ने जगह नहीं छोड़ी। तूरा ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशे की काली कमाई से हुई अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।