बरनालाः पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं कुछ तस्करों की संपत्ति को सील भी किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा हंडियाया गांव में नशा तस्करों के घर को पीले पंजे से ढहा दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई नशा तस्कर है। जिनकी पहचान मोहन सिंह और चमकौर सिंह उर्फ तितर है।
इनके खिलाफ नशे के काफी मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने बताया कि मोहन सिंह के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि चमकौर सिंह उर्फ तितर के खिलाफ 7 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इन नशा तस्करों ने नगर कौंसिल की जगह पर अवैध घर भी बना रखा था। जिसको लेकर आज नगर कौंसिल प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके चलते आज नगर कौंसिल के साथ उनकी पुलिस फोर्स की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है।