पठानकोटः पंजाब के युवाओं को बचाने नशे से बचाने के लिए सरकारों द्वारा खेलों की ओर लाने का प्रयास किया जा रहे हैं। इस दौरान समाज सेवी संस्थाओं द्वारा युवाओं के नशे से दूर रखने के लिए पहल की जा रही है। इसी के चलते सुजानपुर के पंजूर गांव में छिंज मेला आयोजित किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने हुनर दिखाए और विजेता पहलवान को नकद पुरस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव के बुजुर्गों ने कहा कि नशे में डूब रहे पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए जहां सरकार प्रयास कर रही है। वहीं गांव स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि गांव के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और उनका ध्यान खेलों की ओर आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाकी गांव के लोगों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए ताकि बाकी गांव के युवा भी नशे की बुराइयों से दूर रहें।