लुधियाना : जिले के 32 सेक्टर में मोती महल के पास बन बर्न जिम में एक्सरसाइज के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति जिम में एक्सरसाइज लगा रहा है। इस दौरान एक पहलवान आता है और उसके साथ बातचीत करने लग जाता है। इसके बाद अचानक पहलवान एक्सरसाइज कर रहे व्यक्ति पर थप्पड़ मारने शुरू कर देता है।
इस घटना में व्यक्ति की दस्तार भी खुल जाती है और वह वहीं पर कुछ समय के लिए बैठ जाता है। इसके बाद व्यक्ति ने घटना की शिकायत थाने में पुलिस को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए हजारा सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि वह आज सुबह जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। इस दौरान पहलवान गौरव सचदेवा उसके पास आया और पूछने लगा कि उसे एक्सरसाइज में कितना समय लगेगा।
व्यक्ति ने कहा कि उसने सिर्फ यह कहा था कि उसे एक्सरसाइज में एक से दो मिनट लगेंगे। इसके बाद गौरव ने उससे हाथापाई करनी शुरू कर दी और इस घटना में उसकी दस्तार गिरा दी। इस घटना को लेकर व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि घटना के दौरान अगर जिम में ट्रेनर मौजूद होते तो यह घटना ना होती। पीड़ित ने बताया कि उसने पुलिस को शिकायत दे दी है। हजारा सिंह ने कहा कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है।