फूलों से सजी खुली जिप्सी खिलाड़ियों को घर तक छोड़ने जाएगी
मोहालीः वीमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं भारतीय विमन क्रिकेट टीम की प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का घर लौटने पर जोरदार वेलकम हो रहा है। पंजाब सरकार की ओर से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों चैंपियन बेटियों का सम्मान किया गया।
स्वागत के मौके पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा और सांसद मीत हेयर मौजूद रहे। हरलीन और अमनजोत शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां परिवार और फैंस की भारी भीड़ ने दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया। अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक छोड़ा जाएगा। इससे पहले पंजाब CM भगवंत मान भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विमन टीम से मुलाकात कर चुके हैं। जिसमें हरलीन देओल के पीएम से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछने का सवाल खूब वायरल हुआ था।