बठिंडाः शहर के एक इलाके से नशे के लिए सबसे पवित्र माँ- बेटे के रिश्ते को तार-तार करने की घटना सामने आई है। NFL टाउनशिप गुरुद्वारा साहिब के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने नशे की पूर्ति न होने पर अपनी बुजुर्ग माँ पर लाठियां बरसा दी। इस घटना मे बुजुर्ग महिला की दोनों टांगे टूट गई। वहीं इस मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सो-मोटो नोटिस लेते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। जांच दो दिनों के भीतर पूरी करके आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नवजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के स्वयंसेवक एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। संस्था ने तुरंत बुजुर्ग महिला, राजिंदर कौर को सिविल अस्पताल ले जाया। बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पुत्र ने सिगरेट के लिए 30 रुपए मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद जब महिला ने अपने भाई को बुलाने की कोशिश की तो पुत्र ने इसका विरोध किया और उसे फिर से पीटना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि उसका बेटा डिप्रेशन में है और उसकी ननद के साथ हाईकोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। इस वजह से वह डिप्रेशन में चला गया है। अपने पैसों से उसने अपनी ननद को पढ़ाया और नर्स बनाया। अब न तो वह उसकी सेवा करती है और न ही बेटे की सेवा करती है। इसलिए उसने हाईकोर्ट में तलाक का केस दायर किया हुआ है। वह डिप्रेशन में रहने लगा और इससे पहले भी बेटा उसे कई बार पीट चुका था। अब फिर से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।