लुधियानाः जिले के किदवई नगर इलाके में एक्टिवा सवार महिलाओं ने स्नेचरों के मंसूबो को नाकाम कर दिया और बहादुरी दिखाते हुए स्नेचरों को घटना को अंजाम दिए बिना भगा दिया। दरअसल, देर रात 2 बाइक सवार लुटेरों ने एक्टिवा सवार 2 महिलाओं को अपना शिकार बनाने के लिए बीच सड़क पर रोका लिया। वहीं महिलाओं के साहस और बहादुरी के आगे लुटेरे घटना को अंजाम दिए बिना मौके से फरार हो गए।
एक्टिवा सवार महिलाओं ने दिखाई बहादुरी, हथि/यारों से भी नहीं डरी, स्नेचर फरार, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/HU4Ia93s7L#BraveWomen #ActivaRiders #FearlessWomen #SnatchingAttempt #ArmedSnatchers #WomenPower #CrimeNews #BreakingNews #ViralVideo #SocialNews pic.twitter.com/sMazlsTPLY— Encounter India (@Encounter_India) December 13, 2025
घटना वहां लगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 2 महिलाएं एक्टिवा पर जा रही हैं। तभी पीछे से 2 मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करते हुए आते हैं। कुछ दूरी पर आकर लुटेरों ने अपना मोटरसाइकिल एक्टिवा के आगे लगाकर ज़बरदस्ती उन्हें रोक लिया। लुटेरों ने महिलाओं से उनका पर्स और अन्य सामान छीनने की कोशिश की। थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते एक्टिवा चला रही महिला ने लुटेरों का डटकर मुकाबला किया और अपना पर्स नहीं छोड़ा।
बचाव के लिए महिला ने तुरंत एक्टिवा छोड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। एक लुटेरा मोटरसाइकिल से उतर गया और तेजधार हथियार निकालकर महिलाओं को धमकाने लगा। लेकिन महिलाओं ने घबराने के बजाय जोर-जोर से शोर मचाना जारी रखा। महिलाओं की हिम्मत और शोर सुनकर दोनों लुटेरे डर गए और लोगों के इकट्ठा होने से पहले ही मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और पीड़ित महिलाओं ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।