अमृतसरः जिले में हनीट्रैप की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। जहां एक नौजवान ऑटो चालक के साथ 3 महिलाओं और 3 पुरुषों ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला उस समय उजागर हुआ जब ऑटो चालक को एक महिला से फोन आया कि वह छेहरटा साहिब गुरुद्वारे माथा टेकने जाना है और उसे घर से लाने के लिए कहा गया। इस संबंध में पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि जैसे ही वह महिला द्वारा बताए गए पते पर पहुंचा, तो उसे अंदर बुलाया गया और कहा गया कि पहले पानी पी लो।
Read in English: Honeytrap Scam in Amritsar: Auto Driver Blackmailed by 6 Accused
Read in Punjabi: ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਆਟੋ ਚਾਲਕ ਨਾਲ ਧੋਖਾਧੜੀ ਤੇ ਬਲੈਕਮੇਲਿੰਗ, ਤਿੰਨ ਔਰਤਾਂ ਤੇ ਤਿੰਨ ਆਦਮੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਕੀ ਨਾਲ ਫਸਾਇਆ ਗਿਆ
जब वह घर के अंदर गया, तो दरवाज़े की कुंडी अंदर से लगा दी गई। घर के अंदर पहले से मौजूद तीन महिलाओं और तीन पुरुषों ने उसके साथ जबरदस्ती हरकतें कर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऑटो चालक से रकम मांगी गई। पीड़ित प्रभदयाल ने कहा कि उसे न सिर्फ़ धमकी दी गई, बल्कि ऑटो चालक के रिश्तेदारों को भी फोन कर झूठ कहा गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए पैसे चाहिए।
पीड़ित के परिवार पर उन्होंने तुरंत पैसे भेजने का दबाव भी बनाया। वहीं, ऑटो चालक का कहना है कि उसके पास मोबाइल में स्क्रीनशॉट भी हैं जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल में पैसे ट्रांसफर भी किए हैं। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह शिकायत हमें मिली है, इसकी पूरी रिपोर्ट लेकर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।