पुलिस कर्मचारी के पारिवारिक सदस्यों पर लगे आरोप
अमृतसरः जिले के थाना गेट हकीमा इलाके में रात को हुए दो पक्षों में हुए झगड़े ने लोगों में दहशत फैला दी। पीड़ित परिवार के मुताबिक रात को 15 से 20 लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान घर के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर ईंटों और पत्थरों से घर पर हमला किया गया। घटना के दौरान घर की महिलाएं, बड़े-छोटे और बच्चे सहम गए। पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि वह और उसकी मां घटना के दौरान घर में अकेली थीं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਥਾਣਾ ਗੇਟ: ਘਰ ਉੱਤੇ ਹਮਲੇ ਨਾਲ ਦਹਿਸ਼ਤ, ਪਰਿਵਾਰ ਦਾ ਦਾਅਵਾ ਪੁਲਿਸ ਵੀ ਸ਼ਾਮਿਲ
मां को अस्पताल से छुट्टी कराकर लाया गया था और दोनों घर पर ही थीं। बाहर हुए शोर-शराबे पर जब वह दरवाज़ा बंद करने निकलें तो एक समूह ने ईंटें मारकर उनके घर का दरवाज़ा तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि हमलावारों द्वारा उनके कपड़े फाड़े गए और घर में तोड़-फोड़ से खिड़कियां और दरवाजों को नुकसान पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह झगड़ा एक पुलिस कर्मचारी के पारिवारिक सदस्यों द्वारा किया गया है।
एक युवक करनवीर सिंह ने कहा कि लड़ाई सामान्य बहस से बढ़ गई और जब लोग इकट्ठा हुए तो हालत बेकाबू हो गई। उसने मांग की कि प्रभावित परिवार को न्याय मिले और जिन्होंने भी हिंसा की है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। जब मीडिया ने थाना गेट के पुलिस अधिकारी से सवाल किए तो उन्होंने किसी बयान देने और कैमरे के सामने जानकारी देने से इनकार कर दिया, कहा कि पुलिस कमिश्नर की मंज़ूरी के बिना कोई पूरा बयान नहीं दिया जा सकता। और पुलिस अधिकारी बिना बात के ही पत्रकारों से उलझते दिखे तथा पत्रकारों के माइकों को धक्का देते भी दिखे।