पंजाब (बठिंडा): जोगी नगर टिबियां के पास झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। समाज सेवी के प्रधान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जोगी नगर टिबियां के पास एक शव पड़ा है। जांच में सामने आ रहा है कि महिला का गल घोंटकर कत्ल किया गया है।
जिसके बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है। जिसके बाद बठिंडा पुलिस को सूचित किया गया। मृतक महिला की पहचान कंचन के रूप में हुई है जो जोगी नगर गली नंबर-15 की रहने वाली है। यह भी सामने आया है कि महिला रात को सब्जी लेने के लिए घर से बाहर गई थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। जब जांच की तो उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला।