अमृतसरः पंजाब पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहती है। वहीं ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां अमृतसर के थाना कंटोनमेंट में शिकायत पर राजीनामा कराने आई एक महिला ने एएसआई पर थप्पड़ मारने के आरोप लगाए है। जबकि दूसरी ओर एएसआई का कहना है कि महिला ने उसे थप्पड़ मारा है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीड़ित और एएसआई अपने मुंह पर थप्पड़ के निशान दिखाने लग गए। इस घटना को लेकर थाने में काफी हंगामा होना शुरू हो गया।
मामले की जानकारी देते पीड़ित महिला मोनिका धीर ने बताया कि उसके पति का किसी के साथ पैसों का लेन-देने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते उक्त व्यक्ति ने पीड़ित के पति पर दुकान में आकर हमला कर दिया और पति को बेहरमी से पीटा। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गई थी। इस मामले को लेकर आज दोनों पक्षो को पुलिस ने थाने में बुलाया था।
मोनिका का कहना है कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी और बार-बार मेरे पति को थाने में बने लॉकअप में डालने की धमकियां दी जा रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मी ने मेरे चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। महिला ने बताया कि थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है और पुलिस जानबूझकर हम पर दबाव बना रही है। पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर एएसआई ने बताया थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इसी बीच उक्त महिला का पति पुलिस के साथ गलत व्यवहार कर रहा था। जिसके चलते उसने महिला के पति को रोकने की कोशिश की तो महिला आगे आ गई और उसे थप्पड़ लग गया। एएसआई ने कहा कि उसने जानबूझकर किसी को थप्पड़ नहीं मारा। एएसआई का कहना है कि महिला ने उस पर थप्पड़ मारा है और उसके मुंह पर थप्पड़ का निशान भी है।