मोहालीः सेक्टर-125 की गिलको पार्क हिल सोसायटी में उसे समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक महिला आवारा कुत्तों को खाना देने पहुंची। वहां पर मौजूद सोसायटी के 300-400 लोग इकट्ठे हो गए और उसका विरोध किया।
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि उक्त कथित महिला मेडिकल ट्रीटमेंट और फीड के बहाने आवारा कुत्तों को सोसाइटी के अंदर लाकर छोड़ देती है यही नहीं यह महिला गर्भवती कुत्तियों को भी समिति के अंदर ले आती है यदि समिति के अंदर प्रजनन प्रक्रिया होती है तो यह डॉग कभी बाहर नहीं जाएंगे।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इस प्रकार के आवारा कुत्तों से भय के कारण उनके बच्चों का खेलना भी दूभर हो चुका है। कई बार आवारा कुत्तें उनके बच्चों को काटने की कोशिश करते है। कई बार कुत्तों को सोसायटी से बाहर किया गया, लेकिन वह दोबारा फिर से सोसायटी में आ रहे है।
सोसायटी में स्थिति को तनावपूर्ण होती देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि जब तक प्रशासन कुत्तों को सोसायटी से बाहर नहीं ले जाते उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने सोसायटी के लोगों को उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।