लुधियानाः जिले में महिला ने पति के सामने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की। दरअससल, महिला ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष कपड़े उतार कर उनके आगे फेंक दिया। इस घटना के बाद गुरुद्वारा साहिब में हंगामा हो गया। संगत ने मौके पर पहुंच महिला को काबू किया। किन कारणों से महिला ने इस तरह की हरकत की यह अभी पता नहीं चला।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष महिला ने कपड़े उतारकर की बेअदबी, मामला दर्ज
News:https://t.co/47qR1lygNa#PunjabNews #BreakingNews #BeadbiCase #SriGuruGranthSahib pic.twitter.com/e3LmcAP6zC— Encounter India (@Encounter_India) August 25, 2025
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:-
ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਲੁਧਿਆਣਾ ’ਚ ਬੇਅਦਬੀ ਦੀ ਘਟਨਾ, ਔਰਤ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਕੇਸ ਦਰਜ, ਸੰਗਤ ’ਚ ਰੋਸ਼
वारिस पंजाब दा के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाश कौर निवासी गांव जुगियाणा के खिलाफ धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए जसवंत सिंह चीमा ने कहा कि मैं अकाली दल पंजाब वारिस पंजाब दा का सदस्य हूं।
Read in English:
Beadbi Incident Reported at Ludhiana Gurdwara, FIR Registered Against Woman
मुझे सोशल मीडिया पर पता चला कि गांव जुगियाणा थाना साहनेवाल के अधीन गुरुद्वारा श्री रविदास जी महाराज में 21 अगस्त को एक महिला प्रकाश कौर ने अपने पति हरभजन सिंह की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपने शरीर पर पहने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो गई और कपड़े वहीं फेंक दिए।
इस घटना के समय प्रकाश कौर का पति हरभजन सिंह भी मौके पर मौजूद था। जिसका इस घटना में पूरा हाथ है। प्रकाश कौर ने उक्त घटना को अंजाम देकर समस्त पंजाब निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बता दे अभी आरोपी महिला पुलिस गिरफ्तार से बाहर है।