बठिंडाः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शहीद नंद सिंह चौक से सामने आया है जहां, एक ट्राले ने ई-स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे महिला सड़क पर गिरकर बेसुध हो गई और बाद में अस्पताल में इलाज दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, बठिंडा मीना रानी (53) पत्नी राकेश कुमार निवासी कमला नेहरू कलोनी ई-स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। जैसे ही वह शहीद नंद सिंह चौक के पास पहुंची तो उसकी स्कूटी को ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मौके पर पुलिस और समाजसेवी सोसायटी को सूचित किया।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा बेसुध महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।