लुधियानाः रेलवे स्टेशन से मां के साथ सो रहे बच्चे को अगवा करने की घटना सामने आई है। हालांकि घटना 16 सितंबर रात की है। लेकिन अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि काले रंग का सूट पहने महिला बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रही है। 16 सितंबर रात सवा 2 बजे महिला ने साथी से साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। महिला 16 सितंबर को रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर दाखिल हुई। इसके बाद वह बुकिंग खिड़की के आस-पास ही अपने साथी के साथ घूमती रही। रात करीब सवा 2 बजे उसने पास में ही सो रही महिला के बिस्तर से बच्चे को उठाया और साथी के साथ फरार हो गई।
बच्चे की मां ने लालती देवी ने पुलिस को बताया कि वह गांव पलिया बुजुर्ग जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह अपने दो बच्चे राज सिंह और संस्कार सिंह के साथ ट्रेन के जरिए 16 सितंबर की रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रात ज्यादा हो गई थी जिस कारण वह बुकिंग खिड़की के नजदीक खुले आसमान के नीचे बिस्तर लगाकर सो गई। उसके पास ही एक महिला और पुरुष भी सो रहे थे। जब वह जागी तो उसके पास से बच्चा गायब था। उसने स्टेशन परिसर और आस-पास बच्चे की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
दूसरी ओर जीआरपी के एसएचओ पलविंदर सिंह के अनुसार देर रात 3 बजे तक पुलिस टीमें बच्चे को ढूंढने में लगी रही है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में जिला पुलिस की भी मदद ली जाएगी। महिला 16 सितंबर की रात सवा दो बजे बच्चे को गोद में उठाकर फरार होती सीसीटीवी कैमरों में नजर आई है। थाना जीआरपी की जांच में सामने आया है कि महिला और उसका साथी बच्चे को स्टेशन के बाहर बने शराब के ठेके की तरफ लेकर गए है। उसके बाद वह किसी ऑटो में बैठकर फरार हुए है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है।