एक दिन पहले पाकिस्तान से घूमने आया व्यक्ति, कर रहा वतन की वापसी
अमृतसरः जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के बाद केंद्र सरकार द्वारा पांच बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसके बाद अब अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान के नागरिकों पर रोक लगा दी है। वहीं भारत के जो नागरिक पाकिस्तान जाना चाहते थे, उन्हें भी अब रोका जा रहा है। यह वे नागरिक हैं जो भारत के निवासी हैं और पाकिस्तान वीजा लेकर वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जाना चाहते थे, लेकिन अब बीएसएफ द्वारा उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
दूसरी ओर पाकिस्तान से घूमने के लिए आए टूरिस्ट को भी अब वतन वापिस लौटना पड़ रहा है। व्यक्ति ने बताया कि वह एक दिन पहले यानी कल ही वीजा लेकर घूमने के लिए आया था, लेकिन अब केंद्र की ओर से जारी नियमों के बाद उसे वतन वापिस लौटना पड़ रहा है। वहीं कानपुर की रहने वाली सीमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अकेली कानपुर से अटारी-वाघा सीमा पर आई है और अब बीएसएफ वाले उसे पाकिस्तान नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसे एक महीने का वीज़ा मिला था, लेकिन किसी कारणवश उसे आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।
लेकिन अब उसे बताया गया है कि श्रीनगर के पहलगाम में हुई घटना के बाद भारत सरकार ने बॉर्डर को सील कर दिया है। जिसके चलते पाकिस्तान जाने पर रोक लगा दी है। इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी बहन पाकिस्तान के कराची में रहती है और वह बहुत बीमार है। उसका हाल जानने के लिए उसने एक महीने का वीज़ा लिया था, लेकिन अब उसे जाने नहीं दिया जा रहा। महिला ने कहाकि वह इतनी दूर कानपुर से यहां आई है। मीडिया से बात करते हुए वह भावुक हो गई और रोने लग पड़ी। उसके बाद उन्होंने कहा, मुझे किसी भी तरह पाकिस्तान जाने दिया जाए ताकि वह अपनी बीमार बहन का हाल जान सके। लेकिन बीएसएफ के जवानों द्वारा उसे वापस भेज दिया गया।