कपूरथलाः जिले में कस्बे के स्थानीय बाजार में टांवी साहिब रोड पर स्थित एक घर में महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। दरअसल, महिला ने घर में आग लगाकर अपने और 3 साल के बच्चे की जीवन लीला समाप्त कर ली। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय प्रीति पत्नी त्रैलोकन सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वहीं बच्चे की पहचान 3 वर्षीय परविंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि महिला घर के ऊपर बने कमरे में अपने परविंदर सिंह के साथ रह रही थी। महिला का पति करीब 2 साल से दुबई गया हुआ है।
आज दोपहर प्रीति ने अपने बच्चे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में प्रीति की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्चे की निजी अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज काला संघियां एसआई अमरजीत सिंह द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर कपूरथला के थाना मुखी प्रभजोत कौर भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।