तरनतारनः जिले के गांव हवेलियां की शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय मृतिका की पहचान संजना उर्फ लव के रूप में हुई है। परिजनों ने सुसराल परिवार पर हत्या के आरोप लगाए है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक महिला के परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मृतिका संजना उर्फ लव का परिवार फिरोजपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि संजना ने आज सुबह 7 बजे हमारे साथ ठीक से बात की। लेकिन बाद में फोन आया कि तुम्हारी लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार ने कहा कि उन्हें शक है कि बेटी को उसके ससुराल परिवार ने मारा है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की भी मांग की है।
उधर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि लड़की संजना उर्फ लव पुत्री मंगल निवासी पीरां वाला जिले फिरोजपुर की शादी जगराज सिंह निवासी गांव हवेलियां के साथ लगभग 2 साल पहले हुई थी। जिसका कोई बच्चा न होने के कारण परेशान रहती थी। फिलहाल मृतिका की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।