लुधियानाः थाना टिब्बा के अधीने आते इलाके में महिला ने सुसाइड कर लिया। बिहार की रहने वाली युवती ने पंखे से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त की है। महिला की पहचान मुस्कान कुमार उर्फ शिल्पी के रूप में हुई है।महिला पति से परेशान चल रही थी। मार्च महीने में उसने बिहार से भाग कर युवक के साथ लुधियाना में शादी की थी। बताया जा रहा हैकि महिला अन्य जाति से संबंध रखती थी, जिस कारण युवक के परिवार और गांव वालों ने काफी विरोध भी किया था, लेकिन युवक उसे भगाकर लुधियाना ले आया।
यहां वह शराब पीकर उससे अक्सर मारपीट करता था। पति की मारपीट से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया। थाना टिब्बा की पुलिस ने महिला का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है और परिवार को सूचना दे दी। जानकारी देते हुए मृतक मुस्कान की मां शांती देवी ने कहा कि वह बिहार के जिला गोपाल गंज गांव नयां गाऊ की रहने वाली है। आरोपी अमित कुमार उतर प्रदेश का रहने वाला है। मुस्कान की किसी सहेली के जरिए उसकी मुस्कान से पहचान हुई थी। इसी दौरान फोन पर वह एक-दूसरे से बातें करने लगे।
हमें जब पूरी बात का पता चला तो पहले हमने बेटी को समझाया लेकिन जब वह उसी से शादी करने की जिद करने लगी तो हमने उसी बात मान ली। अमित के परिवार से जब हमने बेटी की शादी संबंधी बातचीत की तो उन्होंने मना कर दिया। उन लोगों का कहना था की वह अपने बेटे की शादी अपनी ही जात-बिरादरी में करेंगे। इसके बाद फिर अमित बेटी से बातचीत करने लगा। बेटी को उसने बिहार गांव से भगा लिया और अपने गांव ले गया। लेकिन वहां अमित के परिवार और बाकी गांव के लोगों उसे बुराभला कहा और मारपीट की।
हमारी बेटी वापस घर आ गई। कुछ समय बाद अमित मुस्कान को भगा कर लुधियाना ले गया। जहां वह शादी करके रहने लगे। मार्च महीने में दोनों की शादी हुई जिसके बाद अब अमित शराब के नशे में अक्सर बेटी से मारपीट करता था। मुस्कान ने अमित से परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हमें जब पुलिस ने सूचित किया तो आज हम लुधियाना आए है। बेटी के शव का आज पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद शव पुलिस हमें देगी। आरोपी अमित के खिलाफ थाना टिब्बा में BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।