अमृतसरः जिले में आए दिन ही अपराध की वारदातें और लड़ाई-झगड़े के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला थाना कैंटोनमेंट अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से सामने आया है, जहां महिला कांस्टेबल और उसकी मां के साथ क्षेत्र के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। इसके बाद महिला कांस्टेबल की मां ने बताया कि वह भी पंजाब पुलिस में अमृतसर पुलिस लाइन में ड्यूटी करती हैं।
जब वह अपनी बेटी के साथ घर जा रही थीं, तो थाना कैंटोनमेंट क्षेत्र के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इंसाफ नहीं मिला।दूसरी ओर इस मामले में वाल्मीकि समाज भी महिला कांस्टेबल और उसकी मां को इंसाफ दिलाने के लिए थाना कैंटोनमेंट पहुंचा।
उन्होंने कहा कि अगर परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वाल्मीकि समाज की ओर से संघर्ष तेज किया जाएगा। पूरे मामले में जब थाना कैंटोनमेंट के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। यह महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला नहीं, बल्कि पारिवारिक मारपीट का मामला है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई दोषियों के खिलाफ की जाएगी।