रोपड़ः नूरपुर बेदी के निकटवर्ती गांव नोधेमाजरा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात एक महिला की तेजधार हथियारों से हत्या की गई। मृतिका की पहचान मंजिंदर कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी सिंबल माजरा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजिंदर कौर पत्नी मायके गांव नोधेमाजरा गई थी, जहां उसकी देर रात किसी ने हत्या कर दी।
बता दें कि मंजिंदर कौर का शव घर से थोड़ी दूर खेतों में मिला है। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।