अमृतसरः थाना सदर अंतर्गत आते जवाहर नगर इलाके में महिला पर जहरीले पदार्थ से हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला द्वारा दूसरी महिला पर जहरीले पदार्थ से हमला किया गया है। इस हमले के कारण पीड़ित का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और उसकी आंखों की रोशनी चली जाने का खतरा बना हुआ है। पीड़ित संतोष कुमारी ने मीडिया को बताया कि वह घर के बाहर कपड़े धो रही थी जब अचानक एक महिला आई और उस पर कोई जहरीला पदार्थ फेंककर मौके से फरार हो गई।
उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद आंखों में भयानक जलन हुई और अब कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा। पीड़ित का कहना है कि उसका किसी के साथ बड़ा कोई विवाद नहीं था, सिर्फ पारिवारिक स्तर पर हल्की बहस हुई थी, लेकिन इस तरह का हमला उसने कभी सोचा नहीं था। उन्होंने बताया कि घटना के समय उनकी मां और भाई भी घर पर मौजूद थे और घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।
पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसे न्याय मिले और दोषी को सख्त सजा दी जाए। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान संतोष कुमारी के रूप में हुई है और हमला करने वाली उसकी भतीजी चांदनी उर्फ रीचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता के साथ जांच जारी है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद प्रयोग किए गए रसायन की पुष्टि की जाएगी।