पठनकोटः अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी सुजानपुर के मोहल्ला प्रेम नगर में आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी की गई। जिसमें एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते ईटीओ नरिंदर वालिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि घर में जहरीली शराब परोसी जा रही है।
जिसके बाद टीम बनाकर उक्त घर पर छापा मारने पहुंचे, जब हम घर पर पहुंचे तो एक महिला जिसका नाम लीलो देवी था वह घर के बाहर खड़ी थी और घर पर ताला लगा हुआ था। लीलो देवी को घर का ताला खोलने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर एक युवक जहरीली शराब पी रहा था। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और अंदर से शराब की थैलियां भी बरामद की गईं।
इस शराब को पीने से पहले भी कई युवाओं की जान जा चुकी है, लेकिन लोग जहरीली शराब पीना बंद नहीं कर रहे हैं और न ही इसे बेचने वाले। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। यह शराब कहां से आती है और कौन इस जहरीली शराब का धंधा कर लोगों को मौत के रास्ते पर धकेल रहा है, इस पर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। सस्ती शराब के कारण लोगों को जहरीली शराब जहरीली भी नहीं लगती, बस उनकी मौत हो जाती है।