मोगा। जिले भर में एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर चलाये गए अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना सिटी साउथ की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 500 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला को काबू किया है जिसकी पहचान रेखा पत्नी जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी धल्लेके रोड जनेर के रूप में हुई है।
ये कार्रवाई एसएसपी अजय गांधी, (एसपीआई) बालकृष्ण सिंगला और डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह की देखरेख में थाना प्रभारी भलविंदर सिंह अपने टीम के साथ मिलकर की है।
पुलिस टीम ने मामले संबंधी बताया कि गश्त के दौरान शेखांवाला चौक मोगा में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला हेरोइन बेचने के इरादे से चुंगी नंबर 3 के पास ग्राहकों का इंतजार कर रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी रेखा को 500 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में मुकदमा नंबर 307, NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत थाना सिटी साउथ मोगा में दर्ज किया है। आरोपी महिला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क पता लगाया जा सके।