मोहालीः खरड़ पुलिस ने एलआईसी कालोनी में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर 2 आरोपियों को रोककर तालाशी ली। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आईस ड्रग बरामद की है। एसएसपी हरमन दीप सिंह हंस ने बताया कि डीएसपी संधू की अध्यक्षता में उनकी टीम ने पैदल आ रही महिला को शक के आधार पर रोका और उसकी तालाशी ली। तालाशी के दौरान महिला के कब्जे से 55 ग्राम आईस बरामद की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीमा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला से पूछताछ के दौरान एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान Kingsley Chinoso के रूप में हुई है, जोकि विदेश में रहता है। पुलिस ने बताया कि Kingsley Chinoso के कब्जे से 100 ग्राम आइस बरामद की गई है और यही महिला को ड्रग्स सप्लाई करता था।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महिला फिरोजपुर की रहने वाली है और उसके खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के 3 मामले दर्ज है। वहीं गिरफ्तार की गई आरोपी महिला का पति पहले से ही नशे के मामले में जेल में बंद है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भी पहले से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उसका 10 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।